युवा कांग्रेस चुनाव ने पवन बंसल के जनाधार की पोल खोली: राज नागपाल

0
2513

चण्डीगढ़

चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के चुनाव ने पवन बंसल की कलई खोलकर रख दी है। यह कहना है आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष राज नागपाल का। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रधान पद पर पवन बंसल गुट के बिन्दू ठाकुर को महज 56 वोटों से जीत हासिल हुई जबकि महासचिव के एक अन्य महत्वपूर्ण पद पर तिवारी गुट का उम्मीदवार अमनजीत विजयी रहा जोकि पवन बंसल के लिए निजी तौर पर करारा झटका है।
उन्होंने कहा कि पवन बंसल का शहर में कोई जनाधार नहीं बचा है। उन्हें चंडीगढ़ कांग्रेस के हित में व दरपेश जमीनी हकीकत के मद्देनजर जल्द से जल्द पार्टी पर अपना कब्ज़ा अब छोड़ देना चाहिए व नए नेतृत्व के लिए जगह खाली कर देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस के बाबत पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर चंडीगढ़ कांग्रेस में पैदा हो रही नई स्थिति के बारे में अवगत कराएंगे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.