मेयर पद के लिए चुनाव में भाजपा के राजेश कालिया को 16 और कैंथ के पक्ष में 11 वोट पड़े
चंडीगढ़
18 जनवरी 2019
दिव्या आज़ाद
भाजपा के राजेश कालिया चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर चुने गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बागी उम्मीदवार सतीष कैंथ को पांच वोटों से हराया। कालिया को 16 और कैंथ के पक्ष में 11 वोट पड़े। मेयर चुनाव में सांसद किरन खेर के वोट को मिलाकर कुल 27 वोट पड़े। वहीं अकाली दल के हरदीप सिंह सीनियर डिप्टी मेयर बने। हरदीप सिंह को 20 वोट और उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गुरबख्श रावत सात वोट मिले जबकि डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा के कंवरजीत राणा को 21 व कांग्रेस की रविंदर कौर गुजराल को 6 वोट मिले। इस प्रकार तीनों सीटों पर भाजपा-अकाली गठबंधन ने जीत हासिल की। वहीं नोमिनेट पार्षद इस बार भी वोट नहीं कर पाए। उनके वोट डालने का मामला मार्च 2019 तक टल गया है।
इससे पहले सदन की शुरुआत सांसद किरन खेर और कांग्रेस पार्षद बबला के बीच हल्की नोक-झोंक से हुई। बबला ने कहा कि पिछली बार चुनाव के दौरान मोबाइल और कैमरा पेन के कारण गड़बड़ी हुई थी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस की उम्मीदवार शीला फूल सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
सांसद किरण खेर ने पहला वोट डालकर चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इससे पहले सदन में डीसी मनदीप सिंह बराड़, सांसद किरण खेर, भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, संगठन मंत्री दिनेश कुमार सदन में पहुंचे थे। सभी पार्षदों को अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर सदम में जमा करवाने के लिए कहा गया था।
बधाई देने पहुंचे डॉ. दलजीत सिंह चीमा
अकाली दल के संगठन मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने चंडीगढ़ नगर निगम के कार्यालय में पहुंचकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को भी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर उम्मीदवार की कुर्सी जीतने के लिए बधाई दी।