चंडीगढ़
20 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस उन्हें याद करा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिंदु ठाकुर के नेतृत्व में पौधारोपण शृंखलाकार्यक्रम हुआ। और प्रदेश के गणमान्य युवा नेता मनीष बंसल, उप अध्यक्ष लव कुमार सोशल मीडिया विभाग के कोडिनेटर विनायक बंगीआ, बलकार सिंह विक्टर आदि उपस्थित रहे
जिसके तेहत शहर के विभिन्य वार्डो वार्ड संख्या 6,7,14,24 में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर अशोक ,पीपल, नीम, वर, गुलड़, महोगनीआदि के74 पौधे के लगाए गए ।
इस अवसर पर अध्यक्ष बिंदु ठाकुर ने कहा की आजबदलते परिवेश में पौधारोपण कर पृथ्वी और पानी बचायाजा सकता हैं।
दिनों दिन बदलता पर्यावरण चिंता का विषय हैं। इन सबकाएकमात्र कारण पेड़ो की अंधाधुध कटाई और पर्यावरण कादोहन हैं। इस अवसर पर विनायक बंगीआ ने कहा कीस्वर्गीय राजीव गांधी जी के जन्मदिन पर पौधारोपण करसुखद अनुभुति कर रहा हूँ और समाज के सभी वर्गों को भीसंदेश देना चाहता हूँ की इस अभियान से जुड़ करचंडीगढ़ को स्वच्छ और सूंदर बनाने में अपना योगदान दे. बलकार सिंह विक्टर ने कहा की शहर के अलावा गाँवों मेभी पौधारोपण सह पर्यावरण संरक्षण जनजागरण चलायाजाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग अपने पर्यावरण केप्रति सजग हो।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी सुनील यादव, विशाल, पूजा सहोता दलेर बराड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थें।