चंडीगढ़
20 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की 74वीं जयंती है। इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का हीरक जयंती वर्ष आरम्भ हो गया है जिसके तहत राजीव मेमोरियल सोसाइटी साल भर सिलसिलेवार कई कार्यक्रम आयोजित कराएगी। इसी सिलसिले में आज पहला कार्यक्रम आयोजित करते हुए ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी ने से. 41 की मार्किट में सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल की अगुआई में राजीव गाँधी की तस्वीर पर पुष्प व फूलमालाएं चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में बड़ी संख्या में आम, बिल व आंवलें के पौधे भी रूप कर पौधारोपण अभियान चलाया व उपस्थित लोगों को लड्डू खिला कर मुंह भी मीठा कराया। इस दौरान केक भी काटा गया।
इस अवसर पर मौजूद जनता को सम्बोधित करते हुए राज नागपाल ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को 21वीं सदी की और बढ़ाने व विश्व के अग्रणी देशों के समकक्ष लाने के लिए आईटी युग की मजबूत नीव रखी जिसकी बदौलत आज देश विश्व महाशक्तियों के साथ बराबर कदमताल ठोंक रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गाँधी ने मेरा भारत महान का नारा बुलंद करके देशवासियों की रगों में देशभक्ति का संचार करके नया जोश भर दिया। हालाँकि तबके विपक्षी दलों ने उनके मेरा भारत महान के नारे का मजाक बनाया व कंप्यूटर क्रांति को बेरोजगारी बढ़ाने वाला करार देते हुए विरोध किया व भारत बंद तक कराया जोकि बेअसर रहा। नागपाल ने कहा कि आज इतिहास गवाह है कि उनके निर्णय दूरदर्शी साबित हुए व देश आज आईटी क्षेत्र की महाशक्ति बन चुका है। उनके 35 वर्ष पूर्व दिए गए मेरा भारत महान नारे को दोहराने के लिए उस समय का उनका विरोधी विपक्ष भी आज मजबूर है। राज नागपाल ने 2019 के चुनावों का शंखनाद करते हुए मौजूद सदस्यों को शपथ दिलाई कि हम राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चलेंगे व विरोध के बावजूद सही रास्ता नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर सभी ने राजीव गाँधी अमर रहे व जब तक सूरज-चाँद रहेगा…राजीव तेरा नाम रहेगा आदि के नारों से माहौल जोशीला कर दिया। समारोह में एसएमडी पब्लिक स्कूल,से. 41, चण्डीगढ़ के विद्यर्थियों व स्टाफ द्वारा देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में मौजूद महत्वपूर्ण लोगों में सोसाइटी के उपप्रधान बलराज राजा, महासचिव प्रिंसिपल बलजीत सिंह (एसएमडी पब्लिक स्कूल,से. 41, चण्डीगढ़ ), रामधारी, दलविंदर पाल, हरविंदर गोल्डी, महेश कुमार, जगदीश चंद, अशोक कुमार, राहुल, सोनू, राकेश कुमार, पूनम, कांता देवी, रचित नागपाल, राजीव, मुहम्मद अमीर, अमन, देविंदर, तेजिंदर बोसन, अवतार, बिजेंद्र कुमार, वीरमणि, राजा, जीत सिंह, दिनेश,दीपक, सुबोध बिंदल, वरिंदर बावा, राजेश कुमार, परवीन कुमार, सुभाष व वालिया आदि शामिल थे।