चण्डीगढ़
31 जुलाई 2018
दिव्या आज़ाद
शहीद उधम सिंह के शहीदी दिन पर आज शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने होली हार्ट स्कूल, मौलीजागरां के साथ मिलकर एक रैली का आयोजन किया, जिसका मकसद आम जनता को नशों का सेवन ना करने के लिए जागरूक करना था। रैली को मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मौलीजागरां के थाना प्रभारी बलजीत सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला को-ऑर्डिनेटर परमजीत सिंह, स्थानीय युवा नेता सुनील यादव व विनायक बंगिया आदि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। परमजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि नौजवान युवा अपने शहीदों को भूल कर नशों के जाल में फंस रहे हैं जोकि बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की तरक्की के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि युवा वर्ग ही देश का निर्माण करता है। शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के अध्यक्ष बलकार सिंह विक्टर, क्लब के सदस्य गुरप्रीत सिंह, रोहित, हरविंदर सिंह, मनीष, आरुष, दलेर सिंह, बलवीर सिंह, मुंदरी, अजय, रोशन, प्रिंस, गेजी, सूरज, गौरव, गगन, बाबू, तेजी, मेजर, जॉनी, करण, कैलाश, जगतार, आर्यन, सौरव, विशाल, अंग्रेज, अमन, अनीश आदि शामिल हुए।