रामनगर मौलीजागरा पार्ट-2, वार्ड नंबर 24 वासियों ने नगर निगम पर यहाँ की अनदेखी का आरोप लगाते हुए स्थानीय कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। तिवारी ने कहा कि इस वार्ड में जगह-जगह पानी की लीकेज है, सीवरेज खुला बह रहा है, घास की कटाई नही हो रही है व सफाई व्यवस्था चौपट हुई पड़ी है ।
नगर निगम अधिकारियों क़ो शिकायत करने के बाद भी वे समस्याओ का हल नही करते औऱ एक दूसरे के ऊपर टाल देते है। इस गंदगी के कारण डेंगू जैसे खतरनाक मच्छर पनप रहे है औऱ आए दिन ज़हरीले साँप निकलते है लेकिन कोई भी ध्यान नही दे रहा है। स्थानीय महिला कॉंग्रेस की इंचार्ज मीना देवी एवं अनीता , संजू, विमला, रीना, हसीना बेगम, कुमकुम, धन्ना देवी।
औऱ वहाँ के स्थानीय प्रधान रहम तुला, धर्म राज शुक्ला, अनिल कुमार, सुग्रीव यादव इत्यादि ने स्थानीय भाजपा पार्षद आरोप लगाते हुए कहा कि इनसे कितनी बार शिकायत कर ली गई है, लेकिन वो भी ध्यान नही देते, सिर्फ अपने चहेतो के घर क़े अगल-बगल तक ही इनका विकास सीमित है।
यहां मकान नंबर 318 क़े पीछे पानी लीकेज क़े कारण नगर निगम क़े कर्मचारी खुदाई करके चले गए जिसमे पानी भरा हुआ है, औऱ इसके ऊपर कोई ध्यान नही दे रहा है। इसके अंदर कोई बच्चा गिर जाए तो जान का नुकसान हो सकता है। औऱ रहमतुला प्रधान ने कहा कि मस्जिद क़े आसपास घास उगी हुई है , औऱ आए दिन साँप और मच्छर पनप रहे है, लेकिन शिकायत करने के बाद भी निगम कर्मचारी ध्यान नही दे रहा है।
तिवारी ने नगर निगम कमीशनर से मांग की कि जल्द से जल्द रामनगर पार्ट 2 समस्याओ क़ो हल किया जाए। अगर फ़िर भी नगर निगम क़े अधिकारी अगर समस्या हल करने में नाकामयाब रहे तो कॉंग्रेस इसका विरोध करने में पीछे नही हटेगी ।