चण्डीगढ़

13 अप्रैल 2019

दिव्या आज़ाद 

सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम में रामनवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कल 14 अप्रैल को प्रात: 5.00 बजे साईं बाबा का मंगल स्नान कराया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान रमेश कालिया ने बताया कि साईं भक्त अपने हाथों से कांकड़ आरती के साथ बाबा का मंगल स्नान कराएंगे। तत्पश्चात मंदिर में साईं सत्-चरित्र का पाठ होगा जो शाम 6 बजे बाबा की धूप आरती से पूर्व सम्पन होगा। देर शाम 7 बजे से प्रसिद्ध सूफी गायक लखविंदर वडाली बाबा का गुणगान करेंगे। रात 8:00 बजे बाबा को भोग अर्पण के बाद अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY