रणबीर कुमार को बेस्ट बॉलीवुड ग़ज़ल सिंगर का खिताब मिला

1
3226

चंडीगढ़

2 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ के जाने माने ग़ज़ल गायक रणबीर कुमार को बेस्ट ग़ज़ल सिंगर ऑफ़ बॉलीवुड के खिताब से नवाज़ा गया है।
25-26 फरवरी को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित तीसरे इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ प्रयाग में रणबीर को यह उपाधि दी गई।


चंडीगढ़ के रहने वाले रणबीर जगजीत सिंह को अपनी प्रेरणा मानते हैं। हाल ही में उन्होंने जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया था।
रणबीर ने हाल ही में अपनी नई एलबम  माज़ी का गीत रिलीज़ किया था जिसको बहुत सराहना मिली।

1 COMMENT

  1. Hiya, I’m really glad I have found this information. Nowadays bloggers publish only about gossips and internet and this is really frustrating. A good blog with interesting content, that’s what I need. Thanks for keeping this website, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.

LEAVE A REPLY