चंडीगढ़
22 जनवरी 2019
दिव्या आज़ाद
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की नेशनल कोर्डिनेटर रंजीता मेहता की कांग्रेसी पगड़ी इन दिनों जींद में चर्चा का विषय बनी हुई है। रंजीता मेहता पगड़ी पहनकर जहां से भी निकलती हैं, वहीं लोग रंजीता मेहता के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आ जाते हैं।
रंजीता मेहता अपनी टीम के साथ लगातार प्रचार में जुटी हुई है। रणदीप सुरजेवाला के लिए वोटिंग की अपील जारी है। पंजाबी हल्कों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है। रंजीता मेहता घर-घर जाकर लोगों को बोल रहीं हैं कि वह इस बार हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को जीताने का काम करें।