चंडीगढ़
3 जून 2020
दिव्या आज़ाद
लॉक डाउन 5.0 की शुरुआत के साथ ही देश बेशक खुल गया है और लोगों ने समय अनुरूप आगे चलने की दिशा में कदम बढ़ा दिए है। लेकिन गरीब और जरूरतमन्दो के लिए अभी भी पल दिक्कत भरे ही चल रहे है। क्योंकि कुछ ऐसे भी काम धंधे वाले है, जिनके लिए अभी भी रोजी रोटी के लिए लॉक डाउन ही चल रहा है। ऐसे ही कामधंधो वालों से एक है धोबी, जो गली मोहल्लों में कपड़े इस्त्री कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेविका सुमिता कोहली ने कुछ ऐसे 10-12 मोहल्ला धोबियों में राशन किट बांटी।
सुमिता कोहली ने बताया कि यूँ तो देशभर से लॉक डाउन हट गया है। लोग महामारी के बीच ही अपने काम धंधों में जुट गए है। समाज के उस वर्ग जोकि अभी भी रोजी रोटी कमा पाने में असमर्थ है, की सेवा करने में, समाजसेवियों का जज़्बा कम नही हुआ है। ऐसे ही गरीब और जरूरतमन्द लोगों को आज राशन किट बांटी है।