राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सामूहिक पाठ कर वितरित की हनुमान चालीसा की प्रतिलिपियाँ

0
1013

चंडीगढ़

18 अप्रैल 2022

दिव्या आज़ाद

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन चंडीगढ़ ने सेक्टर 45 बुडैल स्थित खेड़ा मंदिर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर एक ओर जहां हनुमान चालीसा का स्पीकर के माध्यम से  सामूहिक पाठ का आयोजन कर पाठ के उपरांत सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीहनुमान चालीसा जी की प्रतिलिपियाँ भेंट सवरूप दी वहीं दूसरी ओर संगठन ने सेक्टर 45,46,31 धनास, 23 की हिन्दू विधवा महिलाओं को मासिक राशन भी वितरित किया। यह आयोजन संगठन चंडीगढ़ की संयोजक रश्मि पुनिया के दिशानिर्देशानुसार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा हिमांशु पुनिया तथा महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया था। 
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा हिमांशु पुनिया तथा महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज ने उपस्थित संगत को  स्पीकर पर अजर अमर श्री हनुमान जी  जन्मोत्सव का महत्व  बताया और इसे सभी श्रद्धालुओं से इस पावन दिवस को जयंती ना कहते हुए हनुमान जन्मोत्सव कहने आग्रह किया गयाइस महोत्सव पर उनके साथ संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवम उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, प्रदेश महासचिव आदित्य ठाकुर, प्रदेश वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष प्रीती जैन समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य  भी उपस्थित रहे। इनके अलावा इस अवसर पर भाजपा वार्ड नं 33 मंडल अध्यक्ष बुढ़ल रोहित कुमार, मंडल सदस्य करन सिंह राणा भी मौजूद थे। संगठन ने मंदिर को पेयजल की पेटियाँ भेंट स्वरूप दीं। कार्यक्रम में अंत में फलों और मिषठानो का प्रसाद उपस्थित श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY