चण्डीगढ़

27 जनवरी 2023

दिव्या आज़ाद

अखिल भारतीय संत समिति द्वारा चण्डीगढ़ में राष्ट्र रक्षार्थ तीन दिवसीय राष्ट्रीय जन जागृति संत महासम्मेलन 28 से शुरू होने जा रहा है। समिति के अध्यक्ष स्वामी डॉ. दिनेश्वरानन्द ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि ये महासम्मेलन सेक्टर 19 स्थित अंतर्राष्ट्रीय ब्रह्मऋषि मिशन के परिसर में होगा जिसमें भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के पक्ष में, हिन्दुओं के धर्मांतरण व लव जिहाद को रोकने के विषयों पर चर्चा होगी। इस समारोह में देश भर से 127 सम्प्रदायों के प्रमुख व प्रतिनिधि भाग लेंगे जिनमें प्रमुखतया पातालपुरी, काशी के पीठाधीश्वर महंत बालक दास, हिन्दू रक्षा सेना, हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी व संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रकाशानंद महाराज आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हिन्दुओं के धर्मांतरण व लव जिहाद आज के समय के अंत्यंत ज्वलंत मुद्दे हैं।उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजाब से शुरुआत की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो देश भर से पांच लाख साधू-संत धर्म क्वी रक्षार्थ राज्य की सड़कों पर उतर आएंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. दिनेश्वरानन्द ने बताया कि 28 व 29 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक व दोपहर अढ़ाई बजे से 5.30 बजे तक महासम्मेलन होगा जबकि 30 जनवरी को सुबह 10.30  बजे से डेढ़ बजे तक एक सत्र में ही कार्यक्रम होगा। तीनों दिन दोपहर डेढ़ बजे तक संत प्रसाद बरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.