बापूधाम किन्नर जय माता मंदिर में रथयात्रा व अरयाली से हुआ सम्पन्न वार्षिक महोत्सव

0
421

चण्डीगढ़

27 अगस्त 2023

दिव्या आज़ाद

बापूधाम किन्नर जय माता मंदिर  में वार्षिक महोत्सव का रथयात्रा, अरयाली पूजन व माता चौकी से सम्पन्न हुआ। डेरे की प्रमुख कमली माताजी ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य सभी की तरक्की व सब तरफ सुख शांति के लिए प्रार्थना करना था। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किन्नर समाज द्वारा सेक्टर 26 के बापूधाम स्थित किन्नर जय माता  मंदिर में वार्षिकोत्सव पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 11 दिन तक स्थानीय के साथ -साथ बाहर से आए श्रद्धालु इस उत्सव को मिलकर मनाते हैं। स्थानीय पार्षद दिलीप व कृष्ण चड्ढा  आदि भी रथयात्रा में शामिल हुए।डेरे की प्रमुख कामिनी कमली अम्मा ने बताया कि उत्सव के दौरान हर साल अनेक भक्तिमय कार्य किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY