चण्डीगढ़
20 सितंबर 2017
दिव्या आज़ाद
नगर निगम के वार्ड न. 20 में पड़ने वाली कॉलोनी न. 4 के निवासी आजकल पानी की एक-एक बूँद के लिए तरस रहे हैं। यहां पिछले 4 दिन से पानी की आपूर्ति बिलकुल ठप्प पड़ी हुई है। इस मुद्दे को लेकर आज चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने खाली बाल्टियां व बर्तन आदि लेकर एरिया पार्षद व निगम अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया व जोरदार नारेबाजी की। तिवारी ने कहा कि एरिया पार्षद जब से निर्वाचित हुए हैं तब से जनता की सुध लेना भूल गए हैं। उन्होंने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है। इतनी गर्मी पड़ रही है और क्या बड़े और क्या बच्चे, कॉलोनी के हज़ारों लोग पानी के बिना बेहाल है, और बिना नहाए स्कूल एवं कार्यालय जाने को तथा महिलायें दूर-दूर से पानी भरने को मजबूर हैं परन्तु भाजपा के राज में कोई सुनवाई नहीं हो रही जिस पर आम जनता के सब्र का बाँध टूट गया व वे सडकों पर उतरने को मज़बूर हो गए जिनमें बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल थी।

तिवारी ने कहा कि यदि एक दिन के भीतर पानी की आपूर्ति सुचारु न हुई तो कॉलोनी वासी निगम कार्यालय का घेराव करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महामंत्री सरोज झा, उपाध्यक्ष आर.पी. शुक्ला, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धनोज यादव, अरुण सिंह, उमेश यादव, जयराम राजभर, पारसनाथ यादव, विमल झा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बबली चौहान, जाहिदा बेगम, नूरी बेगम एवं उषा श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.