विकासनगर, मौलीजागरा में पीने का पानी गंदा आने से डायरिया जैसे बीमारी का खतरा बढ़ा, लगातार लोग हो रहे हैं बीमार

0
610

चंडीगढ़

2 जून 2024

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश सचिव शशि शंकर तिवारी ने बताया कि विकासनगर, मौलीजागरा वार्ड नंबर 7 में गंदे पानी की सप्लाई होने के कारण लोगों को उल्टी, दस्त ,बुखार, सर दर्द जैसी बीमारियां फैल गई हैं।

लोकल डॉक्टर के पास मरीजों की लाइन लगी हुई हैं।
कुछ स्थानीय डॉक्टर ने तो यहां तक कहा कि 5-6 दिन से स्थिति इतनी भयानक होते जा रही है कि 100 मरीज आ रहें हैं तो उनमें से 90 मरीजों की हालत एक जैसी हैं।

इस बात की गंभीरता को देखते हुए शशि शंकर तिवारी ने ऐसे बीमारी वाले 50 घरों में जाकर संपर्क किया। उसमें बच्चों से लेकर बूढ़े ने बताया कि 4-5 से दिन से एक जैसी बीमारी सबको होती जा रही है। प्रशासन किसी बड़े हादसा का इंतजार कर रहा है।

शशि शंकर तिवारी नें इस मौके पर नगर निगम चीफ इंजीनियर एम पी शर्मा से बात की। एम पी शर्मा नें आश्वाशन देते हुए कहाँ की जल्द ही हम इसे चेक करवा कर ठीक करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.