चंडीगढ़

2 अप्रैल 2023

दिव्या आज़ाद

फिनएक्सीलेंस इंस्टीट्यूट द्वारा सेक्टर 46 के कुंदन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में चार टीमों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया गया जिसमें एमराल्ड हस्टलर्स की टीम को विजेता घोषित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा, चंडीगढ़ मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उनके साथ फिनएक्सीलेंस इंस्टीट्यूट के ओनर अंकित नोटियाल व अन्य मौजूद थे।

विजेता टीम को पुरस्कृत करने के उपरांत अपने संबोधन में अवि भसीन ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही अहम भूमिका अदा करता है। यह ना केवल शरीर को तंदुरुस्त रखता है बल्कि वह खिलाड़ियों के दिनचर्या में ऊर्जा को भरपूर रखता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है।खेल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा अवसर रखता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए अभिभावकों को उत्साहित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY