रोटारैक्ट क्लब, चण्डीगढ़ हिमालयन ने आयोजित किया रोटाथन 2.0

0
1108

चण्डीगढ़

19 मई 2021

दिव्या आज़ाद

रोटारैक्ट क्लब, चण्डीगढ़ हिमालयन ने तीन दिवसीय रोटाथन 2.0 आयोजित किया जो पूरे भारत में आयोजित एक वर्चुअल मैराथन कार्यक्रम था व इवेंट की थीम रन फॉर इम्युनिटी एंड चेस अवॉइड्स महामारी थी तथा आयोजन का लक्ष्य सुविधाओं में पिछड़े स्कूलों के लिए धन जुटाना था। कार्यक्रम में प्रतिभागी पूरे भारत से शामिल हुए।

कार्यक्रम में 3 श्रेणियां 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी रखी गई थीं व भागीदारों के लिए पुरस्कार के तौर पर ई-फोटोफ्रेम्स और ई-सर्टिफिकेट रखे गए। कार्यक्रम की सफलता ने इस विश्वास को बढ़ावा दिया कि इस महामारी के दौरान भी चैरिटी  कार्यक्रम को अच्छी तरह से चलाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY