रूबी गुप्ता, डॉ. अभिषेक कपिला व ऋषभ को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया गया सम्मानित

0
1948

चण्डीगढ़

16 आगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर चंडीगढ़ के महापौर रविकांत शर्मा एवं कमिश्नर केके यादव, आईएएस द्वारा महामारी के दौरान एवं समाज सेवा में दिए गए विशेष  सराहनीय कार्यों के लिए अनेक समाजसेवकों को विशेष रूप से अवार्ड प्रदान किये जिनमें समाजसेवी रूबी गुप्ता, डॉ. अभिषेक कपिला व ऋषभ भी शामिल रहे।


वॉइस ऑफ वूमेन चंडीगढ़ की अध्यक्षा रूबी गुप्ता द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान गरीब मजदूर बस्तियों में भोजन उनके द्वारा उपलब्ध करवाया जाता रहा एवं सैनिटाइजर मास्क मुफ्त में प्रदान करवाए गए।  इसके साथ घर-घर में मास्क बनाने का अभियान चलाकर समाज में मास्क उनके द्वारा वितरित किए गए।  


डॉ. अभिषेक कपिला ने पूरे कोरोना काल में चण्डीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व जी-जान से निभाया  से निभाया। उभरते हुए युवा छात्र नेता ऋषभ, जो रयात कॉलेज ऑफ़ लॉ में बीए एलएलबी कर रहे हैं, भी वर्ष 2014 से समाजसेवा में जुटें हुए है व अपने सेवाभाव के कारण युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं।  

LEAVE A REPLY