चंडीगढ़

11 अगस्त 2020

दिव्या आजाद 

सहयोग सेवा सोसाइटी चडीगढ़ की और से मंगलवार को मलोया कॉलोनी में जरूरतमंद को ट्राई साइकिल व राशन भेंट कर सादगी से  जन्माष्टमी मनाई गई और जरूरतमंद को ट्राई साइकिल भेट कर उसकी हौसला अफजाई करी । इस मौके पर संस्था के प्रधान पंकज शर्मा व हार्दिक आनंद ने कहा कि यह पहला मौका होगा, जब भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी सादगी के साथ घरों में मनाई जाएगी प्रशासन की तरफ से   लोगों को घरों पर रहकर जन्माष्टमी मनाने की सलाह दी गई है। उसका पालन करते हुए हमारी सोसाइटी द्वारा भी जरूरतमंद को ट्राई साइकिल व राशन भेंट कर सादगी से जन्माष्टमी मनाई गई है उन्होंने कहाँ विकलांगों की सेवा पुनीत कार्य है उन्हें यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे विकलांग हैं या कुछ कर नहीं सकते हैं। उनके पास भी जज्बा है और अपने दम पर कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, सुनील यादव, रमित जैन, अजय कुमार धीमान, बिरंपाल आदि संस्था के सदस्य शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY