चण्डीगढ़
6 अप्रैल 2019
दिव्या आज़ाद
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में श्री साईधाम प्रबंधन कमेटी, सेक्टर 29 द्वारा श्री साई बाबा पालकी उत्सव कल सात अप्रैल दिन रविवार को निकाली जा रही है। यह पालकी साई बाबा के उन भक्तों के घर जाएगी जिनका ड्रा में नाम निकला था। कमेटी के प्रधान रमेश कालिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पालकी प्रस्थान प्रात: सात बजे मंदिर परिसर से होगा। दोपहर दो बजे सेक्टर 11 पंचकूला में दोपहर का लंगर होगा जबकि धूप आरती व चाय प्रसाद का आयोजन सायं साढ़े छह बजे इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल के सेक्टर 26, पुलिस कालोनी में स्थित आवास पर होगा। रात्रि लंगर एवं पालकी विश्राम रात साढ़े नौ बजे मनसा देवी काम्पलैक्स पंचकूला में होगा।

LEAVE A REPLY