चंडीगढ़
2 अगस्त 2017
दिव्या आज़ाद
समाज अधिकार कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षशम्भू बैनर्जी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाबके राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से भेंटकी व उनको क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधमंडल में दान बहादुर, विनोद चंदेल, बी के शर्मा, सुरिंदर आदि भी शामिल थे। शम्भू बैनर्जी के मुताबिक उनकी मुख्यमांगों में चंडीगढ़ में पार्किंग की समस्या शामिल थी। उनकाकहना था कि आज कल तो समस्या है ही पर आगे आने वालेत्यौहारी सीजन में यह समस्या और भी बढऩे वाली है। बाजारोंसे लेकर रिहायशी क्षेत्रों तक यह समस्या विकराल रूप लेती जारही है। इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
इसके अलावा चंडीगढ़ जैसे आधुनिक शहर में स्वाइन फ्लू जसीबीमारी का पैर फैलाना भी एक चिंतनीय विषय है। इसकीरोकथाम की ओर ध्यान दिया जाएगा। एक अन्य समस्याडडूमाजरा के गारबेज प्लांट को भी उन्होंने प्रसासक के समक्षरखा व कहा कि इसकी वजह से न केवल वातावरण दूषित हो रहा है बल्कि लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। बरसात के मौसम के चलते यह समस्या और भी बढ़ेगी। इस ओर युद्धस्तर पर ध्यानदेने की जररूत है। पंजाब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहाकि जब भी पंजाब का ध्यान आता है तो यहां पर किसानों कीआत्महत्या की घटनाएं सबके पहले जेहन में आती है। इसकेलिए कृषि व आर्थिक विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाकर जल्द सेजल्द किसानों को उनकी समस्याओ ंसे निजात दिलाई जाए।