सपा अध्यक्ष विक्रम यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत

0
1824

चंडीगढ़

20 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

समाजवादी युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सेक्टर 52 चंडीगढ़ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वांचल की लोकप्रिय नृत्य शैली जांघिया के कलाकार उदय राज यादव व उनके साथी कलाकारों ने इस विलुप्त होती नृत्य शैली का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी युवा कार्यर्ताओं अखिलेश यादव, हरकेश, रोहित, धर्मराज यादव, बबलू, पंकज, संतोष, गुड्डू व अन्य कार्यकर्ताओं ने किया।
इस अवसर पर सपा अध्यक्ष विक्रम यादव ने जय प्रकाश यादव, मनोज कुमार, राजन यादव, महा प्रसाद यादव, मुजम्मिल राजपूत, सुरेश कुमार यादव एवं रामराज यादव को पार्टी की सदस्यता देकर समाजवादी पार्टी में सम्मिलित किया।
लोक कलाकारों ने पूर्वांचल के सांस्कृतिक गीतों के साथ समाज में हो रही सामाजिक गतिविधियों पर हो रहे बदलाव एवं वर्तमान सामाजिक व्यथा को सुंदर गीतों के माध्यम से मुख्य अतिथि एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
विक्रम यादव ने कलाकारों का मनोबल बढ़ाया एवं सम्मानित करते हुए कहा कि पारंपरिक लोक नृत्य एवं गायन शैली आम जनमानस के विचारों को प्रकट करने का एक साधन है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी नेता प्रोफेसर नछत्तर सिंह, सामाजिक विचारक  बीएल सिंह, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ समाजसेवी सरोज करवाल, यादव महासंघ के अध्यक्ष श्री राम हरि यादव, राधेश्याम यादव, एडवोकेट चंद्रजीत यादव, सहित प्रदेश के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारी सहित स्थानीय निवासियों की भीड़ उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY