बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया टंडन ने 

0
1777

चण्डीगढ़

26 सितंबर 2018

दिव्या आज़ाद

गाँव दडुआ में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर भाजपाध्यक्ष संजय टंडन ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्हें स्वच्छता का महत्व बताते हुए इसके प्रति जागरूक किया। ये कार्यक्रम जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण, सुदामा आदि के रूप धरने वाले बच्चों की कलाकारी से प्रभावित होकर उन्हें सम्मानित करने हेतु भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव धरमिंदर सैनी व उनकी धर्मपत्नी एवं पंचायत समिति सदस्य कमलजीत सैनी की पहल पर आयोजित किया गया। टंडन ने भी बच्चों की प्रतिभा को सराहा व उन्हें पुरस्कृत किया व उन्हें इसी प्रकार भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पार्षद व भाजपा के जिला नं. 4 के प्रधान शक्ति प्रकाश देवशाली, पंच जसबीर सिंह, पंच गोपाल बैंजवाल, पंच किशोर, पंच नन्द कुमार यादव, बलजीत सिद्धू, निक्कू पांडेय, शैंटू कश्यप, कारन यादव, नेहा, निशा, देविंदर, मुलायम सिंह व राम कुमार आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY