चण्डीगढ़ के गांवों में लाल डोरा समाप्त होने पर खुशी जताई सरपंच हैप्पी ने

0
1876
चण्डीगढ़
6 दिसंबर 2018
दिव्या आज़ाद
चण्डीगढ़ में नगर निगम में शामिल हुए 13 गांवों में लाल डोरा खत्म हो जाएगा। यह लंबे अर्से अटकी हुई गांववासियों की मांग थी जो प्रशासन की ओर से अपने अंतर्गत आते 13 गांवों की 12 पंचायतों को निगम के हवाले करने के साथ अब पूरी होने जा रही है। इस संदर्भ में प्रशासन से की ओर से जारी अधिसूचना मेंपूरे के पूरे गांव निगम के हवाले कर दिये गये हैं. निगम में अब इन गांवों के रेवन्यू लैंड को टेकओवर करने की प्रक्रिया शूरू कर दी है इसके साथ ही लाल डोरा की सीमा समाप्त होजाएगी और आबादी वाले सभी इलाकों में नगर निगम सडक़, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं देने का काम करेगा।
लाल डोरा के खत्म होने पर गांव दड़ुआ के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह गांववासियों की 20 साल पुरानी मांग है जो अब जाकर पूरी हुई। उन्होंने कहा कि बीती 29 सितंबर को सभी गांवों के सरपंचों ने गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासन पीवी सिंह बदनौर से मुलाकात करके गांवों को निगम में शामिल करने पर इसी शर्त पर सहमति दी थी कि लाल डोरा समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बड़ी मांग पूरी होने से सभी गांववासियों में खुशी की लहर है. उन्होंने इसके लिए प्रशासक व अन्य अधिकारियों को धन्यवाद किया है।

LEAVE A REPLY