चंडीगढ़
18 जून 2017
कुलबीर सिंह कलसी
आज सैक्टर-29 रेसिडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन की बैठक, एसोसिएशन एवं भाजपा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई जिसमे चंडीगढ़ में 100 पौधारोपन का प्रण लिया
नरेश अरोड़ा जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बढ़ती प्रदूषण, सूखे एवं गर्मी कि समस्या का समाधान सिर्फ अधिक से अधिक पौधे लगाना है। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पीपल एवं फल वाले वृक्ष के ही पौधे लगाने को कोशिश कि जाएगी
बैठक में दर्शन, नरेश कोहिली, अरुण कुमार, नलिन जैन, सुभाष गुप्ता, सुरेश शर्मा, अवतार कलसी, मनजीत सिंह एवं जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।