चण्डीगढ़
11जनवरी 2018
दिव्या आज़ाद

आज सेक्टर 30 के एरिया पार्षद दविंदर सिंह बबला ने नईसीवरेज पाइप लाइन डलवाने का स्थानीय निवासियों के साथ मिलकरशुभ आरम्भ किया।वर्षों पुरानी सीवरेज ब्लॉकेज से जूझ रहे सेक्टर30 के निवासियाँ ने डाली जा रही लाईनों से खुशी जताई।
बबला नेकहा कि ये समस्या काफी पुरानी थी रोज ब्लॉकेज से स्थानीय निवासीपरेशान थे कहीं से लाइनें बैठे गई थी और कहीं से पेड़ों की जडों केकारण ब्लॉक हो जाती थी सरकारी व प्राइवेट सीवरमेन से सीवरखुलवा कर लोग थक चुके थे और समस्या ज्यों की त्यां थी अब नईलाइन डलने से काफी हद तक लोगों की दिक्कत कम होगी। कांग्रेसके सचिव यादविंदर मेहता ने दविंदर सिंह बबला का धन्यवाद कियावहां निवासियों में मौजूद शकुंतला शर्मा, पुष्पा शर्मा, मंजीत कौर, जीतकौर, आशा सैनी कांता, किरपाल, कौर, आशा रानी, हरबंस लाल,वॉयलेट, आदि मौजूद रहे।