चण्डीगढ़
11 मई 2022
दिव्या आज़ाद
सेवा भारती चण्डीगढ़ की पीजीआई शाखा ने रोटरी सराय में मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हवन का आयोजन किया। सेवा भारती पीजीआई के प्रमुख विनीत अरोड़ा के मार्गदर्शन में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी सुनील दत्त भारद्वाज तथा सेवा भारती चण्डीगढ़ के महामंत्री नरेंद्र पांडेय यजमान के रूप में उपस्थित रहे और हवन में भाग लिया। इस अवसर पर ऋषि सरीन, रमेश गुप्ता व शौर्य ठाकुर भी शामिल हुए। रोटरी सराय में निवास कर रहे मरीज व उनके परिजनों ने हवन में हिस्सा लिया तथा आहुति दी।
इस अवसर पर हुए सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि सेवा भारती रोटरी सराय में मरीजों के ठहरने का प्रबंध करती है तथा यहां पर 4 एंबुलेंस भी उपलब्ध रहती हैं जिससे मरीज को कम खर्च पर उनके घर तक पहुंचाया जा सके। एपीसी वार्ड में जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए सेवा भारती के कार्यकर्ता चिकित्सकों की राय पर निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए महीने में एक बार हवन व समय-समय पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें सराय में ठहरे मरीज व उनके परिजन हिस्सा लेते हैं।