श्री सनातन धर्म मंदिर में सेक्टर 46 में सप्त दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन

0
323

चंडीगढ़

20 जून 2024

दिव्या आज़ाद


यहां से श्री सनातन धर्म सेक्टर 46 चंडीगढ़ में सप्त दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 46 की ओर से आयोजित की जा रही यह कथा 16 जून को प्रारंभ हुई थी और 22 जून को कथा का विश्राम होगा। सभा के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया ने बताया कि इस दौरान रोजाना दोपहर बाद आयोजित की जा रही इस कथा के भव्य आयोजन में सेक्टर सहित आसपास के बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा के उपरांत श्रद्धालुओं को लड्डू, ब्रेड पकोड़े, जूस और आइसक्रीम आदि का प्रसाद भी बांटा जा रहा है। सभा के महासचिव सुशील सोवत ने बताया की कथा के विश्राम वाले दिन सुबह हवन और उसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा के इस भव्य योजना को लेकर सभा के डीडी शर्मा, आरके आनंद, संदीप शर्मा, रकेश सेठी तथा बी एस साहिवाल सहित अन्य मेंबरों की ओर से सहयोग दिया जा रहा है। कथा वाचक पंडित राहुल गोदियाल जी ने आज श्री राम कथा के पांचवें अध्याय में भारत मिलाप का व्यखान किया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.