चण्डीगढ़
28 सितंबर 2017
दिव्या आज़ाद

युवा कांग्रेस की स्थानीय इकाई द्वारा आज अमर शहीद भगत सिंह की जयंती सेक्टर 52 की कॉलोनी में गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों संग मनाई गई। युवा नेता मनीष बंसल व चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रधान बरिंदर उर्फ़ बिंदु ठाकुर की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में स्लम एरिया निवासी बच्चों को  स्टेशनरी आइटम्स व मिठाइयां बांटी गई।
इस कार्यक्रम में पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरमेल केसरी, नवदीप, विनायक बंगिया, सुनील राजपूत, सौरव, जानू मालिक, गौरव वशिष्ट, विकास, केवल सिंह, बबलू पाल, वासु, रितिक बंगिया, नोनी, अखिल ठाकुर व संदीप हनी आदि भी शामिल हुए। इस मौके पर शहीद भगत सिंह देश की आज़ादी की लड़ाई के नायकों में अग्रणी बताते हुए उनकी शहादत व उनके विचारों एवं फलसफे को याद किया तथा बच्चों को अमर शहीद के जीवन से जुडी कई प्रेरक घटनाओं के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY