शहीद फेरुमन अकाली दल ने कांग्रेस पार्टी की पंजाब में जीत पर जताई ख़ुशी

कैप्टेन अमरिंदर सिंह को शानदार जीत पर दी बधाई

0
2486

मोहाली/चंडीगढ़

11 मार्च 2017

दिव्या आज़ाद

शहीद फेरुमन अकाली दल के प्रधान जसबीर सिंह महंत ने पंजाब राज्य में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से हुईजीत पर कैप्टेन अमरिंदर सिंह की बधाई दी है। जसबीर महंत ने उम्मीद जताई है की राज्य की जनता ने जो विश्वास अमरिंदर सिंह में जो विश्वास जताया है, इसमें वोखरा उतरेंगे और राज्य में विकास की बहार लाएंगे।

जसबीर सिंह महंत ने कहा की अमरिंदर सिंह अब निश्चित रूप से राज्य के ज्वलंत मुद्दे एस वाई एल मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा की यूँ तो राज्य इसहालत में नही की सूबे की एक बूँद पानी भी किसी अन्य राज्य को दी जाये । पर हरियाणा अपना छोटा भाई है, उन्हें पानी अन्य तरीके से भी दिया जा सकता है।इसकेलिए उनके पास उपयक्त सुझाव भी है अगर कैप्टन नेतृत्व वाली सर्कार उनसे सुझाव मांगती है तो अपने राज्य की एक बूँद पानी न देते हुए अन्य तरीके से पानी दिएजाने का तरीका बता सकते है।

पंजाब में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर पुन: बधाई देते हुए विश्वास जताया कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश की तरक्की व हर वर्गकी भलाई के लिए अविलंब कार्य करना शुरू कर देगी और ड्रग माफिया पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठायेगी।

LEAVE A REPLY