चण्डीगढ़
14 जून 2017
दिव्या आज़ाद
स्थानीय कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने बढ़ते हुए अपराध और नशाखोरी के प्रति चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ये जो अचानक अपराधों की बाढ़ आ गई है उसका सबसे मुख्य कारण पुलिस अधिकारियों का आम जनता के साथ तालमेल खत्म हो जाना है। उन्होंने कहा कि पहले हर कालोनी व गांव में डीएसपी से लेकर एसएसपी व आईजी तक भी आते थे और पुलिस और पब्लिक की बैठक कर जनता की बात सुनते थे और जनता भी खुलकर अपराध के खिलाफ व अन्य समस्याओं के प्रति अपनी बात रखती थी। जिस पर बकायदा कार्रवाई होती थी और अपराधियों पर अंकुश लगता था। इसी कारण अपराध भी कम होते थे। लेकिन आज की तारीख में पुलिस अधिकारी जनता के साथ बैठक करना ही भूल गई है। उन्होंने कहा कि जिस इलाके का थानाध्यक्ष सख्त है वहां अपराध में कुछ कमी है लेकिन जिस इलाके के एसएचओ के अपराधियों के साथ साठगांठ है वहां अपराध तो बढ़ा ही है। वहां नशे का भी खुलकर कारोबार हो रहा है।
तिवारी ने चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख तेजिंदर सिंह लूथरा से मांग की है कि चंडीगढ़ में फिर से पुलिस-पब्लिक की बैठक की परंपरा फिर से शुरू की जाए व रात को गश्त भी बढ़ाई जाए जिससे अपराध पर अंकुश लगे।
तिवारी ने चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख तेजिंदर सिंह लूथरा से मांग की है कि चंडीगढ़ में फिर से पुलिस-पब्लिक की बैठक की परंपरा फिर से शुरू की जाए व रात को गश्त भी बढ़ाई जाए जिससे अपराध पर अंकुश लगे।