मकान सील करने का मामला:पीड़ित परिवार को लेकर तिवारी-गाबी हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन से मिले

0
1863

चण्डीगढ़

1 दिसंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

मौली काम्प्लेक्स में गत रोज हाउसिंग बोर्ड के एक मकान को अतिक्रमण के चलते सामान बाहर फेंक कर सील कर दिए जाने के मामले में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन मनिंदर सिंह से फोन पर बात की जबकि चण्डीगढ़ कांग्रेस के नेता शशिशंकर तिवारी व जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबी ने बोर्ड चेयरमैन से पीड़ित परिवारजनों को साथ लेकर मुलाकात की। उन्होंने आग्रह किया कि इतनी ठण्ड में छोटे बच्चों व महिलाओं के साथ खुले आसमान में रात गुजारने से न सिर्फ बीमारी का खतरा है बल्कि असामाजिक तत्वों का निशाना भी बन सकते हैं। इसलिए मानवीय आधार पर इन्हे इनका मकान का कब्ज़ा जल्द वापिस दिया जाए।

चेयरमैन महोदय ने ध्यानपूर्वक सारी बात सुनी व मामले की गंभीरता को समझते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया निपटा कर सील हटा ली जाएगी। इस पर तिवारी-गाबी व पीड़ित परिवारजनों ने अधिकारी का धन्यवाद किया।    

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.