उन्होंने समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि गांव दरिया में गैस कॉलोनी से मक्खन माजरा रोड का कार्य काफी समय से लटका पड़ा है, जिस कारण पूरे गांव के लोगों को कठिनाइयों( परेशानियों ) का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिनाइयां का सामना गांव वाले लोग काफी समय से करते आ रहे है,और इस रोड के लिए गांव वाले कई बार प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात व कानों में यह बात पहुंचा चुके हैं ,परंतु फिर भी यह कार्य अभी तक नहीं हो पाया है ।
उन्होंने बताया कि गांव दरिया में सैनिटेशन की गाडिय़ों एवं डस्टबिन ना होने के कारण, घरों से कूड़ा कचरा प्रॉपर नहीं उठ रहा है जिससे गांव में चारो तरफ गंदगी फैलती जा रही है प्रतिनिधिमंडल ने महापौर को बताया कि गांव दरिया में लोगो के घरों के ऊपर से जा रही 11000 केवी की बिजली के तारों को हटाने हेतु प्रार्थना की ,क्योंकि जो यह बिजली की हाई पावर तारे हैं वे लोगों के घरों के ऊपर से जा रही है, कभी भी यह दुर्घटना का कारण बन सकती है।
उन्होंने मांग की कि गांव के लिए ओपन – जिम की व्यवस्था की जाए ताकि गांव के यूथ एवं गांव के लोग इसका लाभ उठा सकें।