शिरोमणि अकाली दल, चण्डीगढ़ ने छेड़ा सदस्यता अभियान  

0
1513
चण्डीगढ़
24 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
शिरोमणि अकाली दल की राष्ट्रीय महासचिव निर्मल कौर सेखों, सुरजीत सिंह व सुरिंदर सिंह की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल, चण्डीगढ़ की महिला विंग प्रधान इंदरजीत कौर और माया बंगिया ने शहर की विभिन्न जगहों पर जाकर शिरोमणि अकाली दल की मेंबरशिप के फार्म भरे। इस दौरान मेंबरशिप के फार्म भर रहे लोगों ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा शुरू की गई मेंबरशिप सराहनीय है। इस मौके पर इंदरजीत कौर ने कहा कि लोग मेंबरशिप हासिल कर बड़ी संख्या में पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं जोकि बेहद उत्साहवर्धक है। इस मौके रितिक बंगिया व विक्रम जीत सिंह (हाँगकाँग) आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY