चंडीगढ़
15 मार्च 2021
दिव्या आज़ाद
शिव सेना, चंडीगढ़ ने कृषि बिलों के विरोध में रविवार देर शाम फैदा गांव में भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार का पुतला जलाया एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह विरोध प्रदर्शन शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत के दिशा निर्देश तथा शिव सेना, चंडीगढ़ सचिव एमपी चौहान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उनके साथ वार्ड प्रभारी अंजार अली, शिवसेना वरिष्ठ नेता विजय दास, मुन्नी देवी, लाखो देवी और कामगार सेना, चंडीगढ़ उपाध्यक्ष निक्कू खान व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
इस मौके पर शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार विकास के नाम पर लोगों को ठग रही है। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के हक में नहीं है जिसको सरकार को तुरंत वापिस लेना चाहिए तथा केंद्र सरकार को अपना अडियल रवैया छोड़ कर इस संबंध में किसानों से बातचीत के लिए आगे आना चाहिये।
परमजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार चाहे जितनी भी कोशिशें कर लें, अन्नदाता की आवाज को न कोई कभी दबा पाया है और न ही कभी कोई दबा पाएगा। शिवसेना किसानों के समर्थन में खड़ी है। जबतक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती शिवसेना ऐसे ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेंगी।