दूसरे राजनैतिक पार्टियों से परेशान होकर शिव सेना से जुड़ रहे लोग: परमजीत सिंह
चंडीगढ़

18 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

शिव सेना, चंडीगढ़ ने सोमवार को पार्टी का विस्तार करते हुए खुड्डा लहौरा वार्ड 1 से गीता देवी को अध्यक्ष बनाया है वहीं भूपेंद्र सिंह को प्रभारी नियुक्त किया है। शिव सेना, चंडीगढ़ धनास कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। शिव सेना, चंडीगढ़ के सचिव राकेश यादव द्वारा खुड्डा लहौरा वार्ड 1 की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता व प्रभारी भूपिंदर सिंह का नाम प्रतावित किया गया था । जिसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें पदभार सौंपा गया।

इस मौके पर परमजीत राजपूत ने कहा कि बीते दो माह से भारी संख्या में शहर की विभिन्न कालोनियों एवं गांवों से लोग शिव सेना के साथ जुड़े है। पार्टी से जुडऩे वालों लोगों को बिना किसी भेदभाव के पार्टी के विभिन्न पदों पर उनकी योग्यता के अनुरूप पद दिए जा रहें है। पार्टी कर्मठ एवं ईमानदार लोगों को आगे लाने की कोशिशें कर रही है जो दूसरी पार्टियां नहीं करती। पार्टी की नीतियों की पारदर्शिता को देखते हुए हर महीनें युवा नेता शिव सेना से जुड़ रहे है।

परमजीत राजपूत ने कहा कि आगामी निगम चुनावों में शिव सेना ऐसे लोगों को पार्टी से टिकट देगी जो जनता के कामों को बखूबी कर सकेंगे। उन्होंने शहर कांग्रेस एवं भाजपा जैसी अन्य दूसरी राजनैतिक पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेताओं ने शहर की जनता को हर साल वोट लेकर केवल मुर्ख बनाया है। शहर की जनता इन लोगों से अब उब चुकी। इस बार जनता नगर निगम में शिव सेना को मौका देना चाहती है यही कारण है कि शिव सेना में रोज नए लोग जुड रहें है।

परमजीत राजपूत  ने इस मौके पर अपने पार्टी के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों समर्थकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी शिवसेना को चंडीगढ़ में मजबूत करने, शहर वासियों से संपर्क बनाने, उनकी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखने तथा उसका निवारण करवाने के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि आज चुने गए दोनों पदाधिकारी कर्मनिष्ठ है और पूरी लगन के साथ पार्टी के पताका को ऊंचा उठाएंगे।

इस मौके पर प्रदेश के संगठन मंत्री मनोज कुमार शुक्ला, संदीप सिंह, शिवमंगल सिंह व भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.