चंडीगढ़
27 जुलाई 2021
दिव्या आज़ाद
शिव सेना, चंडीगढ़ ने सेक्टर 37 स्थित रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिर्सोस सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन शिव सेना के प्रदेश प्रमुख परमजीत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था जिसमें शिव सेना के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
इस अवसर पर शिविर की जानकारी देते हुए शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रदेश प्रमुख परमजीत सिंह राजपूत ने बताया कि शिविर का आयोजन महाराष्ट्र के ,मुख्यमंत्री उद्धव साहेब ठाकरें के जन्मदिन के अवसर पर किया गया था जिसका उदेश्य थैलेसीमिया पीडि़तों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना था, जो कि शिव सेना, चंडीगढ़ का एक सरहानीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि शिविर में समर्थकों व कार्यकर्ताओं का बढ़ चढ़ कर भाग लेना शिव सेना, चंडीगढ़ में एकता को प्रकट करता है तथा भविष्य में इस प्रकार के शिविर का आयोजन शिव सेना द्वारा किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नही इसलिए शहरवासियों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि थैलेसीमिया पीडि़तों की मदद की जा सके।
इस मौके पर प्रदेश प्रमुख परमजीत सिंह राजपूत के साथ महासचिव मोहित शर्मा, मुख्य सचिव बॉबी मेहता, संगठन मंत्री मनोज शुक्ला, सचिव अमित लोहारिया, सह सचिव राकेश यादव व अन्य मौजूद थे।
शिविर के समापन पर प्रदेश प्रमुख द्वारा समर्थकों व कार्यकर्ताओं स्मृति चिन्ह भेंट किए।