चण्डीगढ़
21 दिसंबर 2019
दिव्या आज़ाद
शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तीसरा रक्तदान कैम्प और हेल्थ चेकअप कैम्प श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ संयुक्त रूप से 22 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 47 मे राहुल कुमार चौबे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ आईवी हॉस्पिटल मोहाली एवं सोहाना हॉस्पिटल के साथ चिकित्सा शिविर एवं आंखों का मुफ्त चेकअप एवं अंगदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया,बीधि आयोग के सदस्य सत्यपाल जैन होंगे। 
शिवानंद चौबे मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौबे ने बताया कि गरीबों और जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए ट्रस्ट काम करेगी एवं मुफ्त आंखों के ऑपरेशन के लिए सुविधा मुहैया कराएगी। श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव मीरा शर्मा ने बताया इस अवसर पर गरीब लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा एवं मुफ्त आंखों के ऑपरेशन के लिए ट्रस्ट सारा खर्च एवं सुविधा मुहैया कराएगी।

LEAVE A REPLY