चण्डीगढ़
14 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
शिव सेना (बाल ठाकरे) वार्ड नं. 14 की ओर से मकर सक्रांति के उपलक्ष में कड़ी-चावल व खीर का लंगर लगाया गया । मौके पर उपस्थित प्रधान विकास शर्मा व उपप्रधान रितिक बंगिया ने मकर संक्रांति के दिन का महत्व का बखान करते हुए कहा कि हमें इस पर्व को भाईचारे व एक दूसरे के प्रति सौहार्द की भावना को कायम रखते हुए मनाना चाहिए।
इस मौके पर अमित शर्मा, बबलू पाल, विक्रमजीत सिंह चीमा, आकाश, अर्जुन बादशाह आदि ने भी सभी को को लोहड़ी व मकर सक्रांति की बधाई दी।