चण्डीगढ़
23 जनवरी 2019
दिव्या आज़ाद
शिवसेना पार्टी (बाल ठाकरे), चण्डीग1ढ़ प्रदेश की अहम बैठक स्थानीय प्रधान परमजीत राजपूत की अध्यक्षता में सेक्टर 39 में हुई जिसमें सभी वार्ड कमेटियों व ब्लॉक कमेटियों और सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से अखिलेश सक्सेना का नाम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा गया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर शिवसेना का दामन थामा जिसमें ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान राजकुमार व मनीमाजरा से कई युवा शामिल हैं। बैठक में राजकुमार को ट्रांसपोर्ट सेल, चण्डीगढ़ का प्रधान, सुनील को कैशियर और सतीश को उपप्रधान नियुक्त किया गया जबकि अमित शर्मा को मनीमाजरा से वार्ड प्रधान, जसविंदर को डडूमाजरा से वार्ड प्रधान बनाया गया। परमजीत राजपूत सभी कार्यकर्ताओं का पदाधिकारियों का तहे-दिल से धन्यवाद किया और अपील की कि और मेहनत करके अबकी बार लोकसभा चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार चण्डीगढ़ से जिता कर दिल्ली भेजें।