चंडीगढ़
25 जुलाई 2018
दिव्या आज़ाद
शिवसेना युवा पंजाब के पार्टी प्रमुख अमित शर्मा और उनकी टीम ने चंडीगढ़ के एलांते मॉल में लंदन एम्बेसी को सौंपा ज्ञापन । पार्टी प्रमुख अमित शर्मा ने बताया की यह पंजाब की एकता को भांग करने के लिए कुछ खालिस्तानी आंतकवादी 12 अगस्त 2020 को लंदन के ट्राफालगर सकयर पंजाब को खालिस्तान बनाने के लिए पंजाब रेफ़रेंडम 2020 को लेकर लंदन में रैली कर रहे है । शिवसेना युवा पंजाब इसका कड़ा विरोध करती है । अमित शर्मा ने बताया 21 हिन्दू तख़्त के कार्यकर्ता का जथा 12 अगस्त से पहले लंदन रवाना होएंगे । जो लंदन जाकर रेफरेंडम का पूरे जोरो – शोरो से विरोध करेंगे अमित शर्मा व गुरप्रीत सिंह लाडी ने कहा रेफरेनडम 2020 पर पूर्ण रुप से रोक लगा देनी चाहिए जिस तरह 1984 के दौरान आतंकवादियों का सफाया किया गया । उसी तरह विदेशों से भी आतंकियों का सफाया होना जरूरी है इसके लिए विदेशों में बैठे कट्टर हिंदुओं और देशभक्तों से भी संपर्क किया जाएगा । 12 अगस्त को गरमखियालियों और आतंकवादियों की हो रही लंदन में मीटिंग को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कियु जा रहे है । वहीं अमित शर्मा ने कहा कि लंदन में आतंकवाद को पनपने के लिए मीटिंग की अनुमति देकर आतंकवाद का साथ दिया है । जिस कारण विदेशों से गर्म ख्याली और पाकिस्तान से आतंकवादी गरम ख्याली आतंकवादी इकट्ठे हो रहे हैं । जो खालिस्तान की मांग को लेकर पंजाब में भारत की शांति भंग करना चाहते हैं । इस मौके पर शिवसेना युवा पंजाब के कई कार्यकर्ता शामिल रहे यूथ विंग पंजाब प्रधान गुरप्रीत सिंह ( लाडी ) ,पंजाब प्रभारी जगमोहन शर्मा , उपध्यक्ष रविंदर शर्मा , पंजाब चेयरमैन नमेष राजपूत , पंजाब प्रमुख अमन शर्मा आदि मौजूद रहे ।