चण्डीगढ़ :
रामनगर मौलीजागरा पार्ट 2 नया वार्ड नंबर 9 मे कॉंग्रेस कॉलोनी सेल की तरफ से नए साल के उपलक्ष्य मे एवम कॉलोनी की समस्याओं को लेकर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलोनियों में ठीक-ठाक असर रखने वाले तेजतर्रार भाजपा नेता विंध्याचल यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शंकर तिवारी के प्रयासों से कांग्रेस में शामिल हो गए। ये भाजपा के कलिये बड़ा झटका माना जा रहा है।
कार्यक्रम में कॉलोनी सेल मे पदाधिकारियों की संगठन मे काम करने के लिए घोषणा की गई। संतोष तिवारी, बबलू यादव, उमा शंकर यादव, ललित सिंह, विनोद कुमार को संगठन मे जिम्मेदारी दी गई। इसके इलावा वहाँ स्थानीय मुद्दों पर भाजपा की असफलता के ऊपर विशेष रूप से चर्चा हुई। जैसे पार्कों मे सफाई व्यवस्था ना होना, मकानो का किश्त कॉलोनी के अंदर मे ही जमा करने भाजपाशासित राज मे बिजली, पानी, का रेट बढ़ना इत्यादि समस्याओं के ऊपर विशेष रूप से चर्चा हुई की जबसे भाजपा सरकार आई है तबसे समस्या ही समस्या ,महंगाई ही महंगाई लाई है।
इस मौके पर शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ने कहा कि असल मे समस्या आज पूरे देश मे किसान, मज़दूर, देहाड़ीदार, सभी तंग है और इस समस्या का जड़ है भारतीय जनता पार्टी। चण्डीगढ़ से लेकर पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी को जबतक सत्ता से बाहर नही किया जाएगा तब तक समस्या ही समस्या रहेगी ।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मुकेश राय कॉलोनी सेल अध्यक्ष, हरफूल चंद कल्याण पूर्व मेयर, सरदार हरजिंदर सिंह बावा, सतीश कैंथ, श्रीपाल वर्मा। इनके अलावा स्थानीय नेता दूधनाथ यादव, भोला प्रशाद, अरुण, रहम तुला, जीवा लाल, आशीष, कुलदीप, मीना, रजनी देवी, रमेश कुमार, रफीक अली, ललित, विजेंद्र, माली राम, विनोद यादव, जय प्रकाश यादव। इस मौके पर तेज तर्रार स्थानीय भाजपा नेता विंध्याचल यादव अपने समर्थको के साथ भाजपा की गरीब विरोधी, किसान विरोधी, रोजगार विरोधी, महंगाई बढ़ाना इत्यादि गलत नीतियो को लेकर कॉंग्रेस पार्टी मे शामिल हुए, शशि शंकर तिवारी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।सभी नेताओं ने कहाँ की विंध्याचल यादव जैसे धार्मिक, समाज सेवक, गरीब, बेसहारा लोगो का साथ देने वाले व्यक्ति की कॉंग्रेस मे ही जरूरत है।