लघु फिल्म “सेटिंग मैं करूंगा” की शूटिंग

0
2370

चंडीगढ़

2 सितंबर 2017

कुल्बीर सिंह कलसी

हाल ही में गंगा लक्ष्मी के सौजन्य से लघु फिल्म  “सेटिंग मैं करूंगा”  की शूटिंग के दूसरे भाग गांव पड़च में सम्पन हुई।  सीन में नकली ढोंगी बाबो के जालसाज का पर्दाफाश किया है।  भटके हुए लोगो को “आस्था रखे अन्धविश्वाश” नहीं के लिए जागरूक किया गया है | धर्म को मानव कल्याण व् जगत भलाई का मार्ग बताया गया।  फिल्म के डायरेक्टर श्री बॉबी उलझन सहायक डायरेक्टर शुभाष जी के साथ साथ मीडिया जगत से कलाकार कुलबीर कलसी , तजिंदर जोशी , यमन पॉल , गुरी ,संजीव ठाकुर , भुवनेश व् पवन ने अपनी अपनी भूमिका उमधा तरीके से निभाई।

डायरेक्टर श्री बॉबी उलझन ने बताया ये कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अश्लीलता और फूहड़पन को दूर रखा गया है और परिवार में बैठ कर सभी मिलजुल देख सकते है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.