श्री खाटू श्याम का 21 वां वार्षिक महोत्सव 8 जून को 32-डी मार्किट में  

0
1826

चण्डीगढ़

3 जून 2019

दिव्या आज़ाद

श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल ट्रस्ट (रजि.) की ओर से 21 वां वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से 8 जून, दिन शनिवार को सायं 7:00 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक दशहरा ग्राउंड, मेन मार्केट, सेक्टर 32-डी में श्रीमती कमला देवी मौसी एवं खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के पदाधिकारी महाराज श्याम सिंह चौहान के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। ये जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान जगदीश अग्रवाल व प्रचार सचिव गिरिवर शर्मा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर 31 फुट ऊँचा व 60 फुट चौड़ा भव्य रंगीन दरबार मुंबई के कारीगरों के द्वारा बनाया जा रहा है जबकि दरबार का भव्य अलौकिक श्रृंगार कलकत्ते से मंगाए विशेष फूलों से किया जाएगा। महोत्सव के दौरान खाटू श्याम जी को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा  एवं अखंड ज्योत के दर्शन होंगे। इस अवसर पर मुख्य भजन गायक कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ से, संजय पारिख जयपुर से, अश्वनी शर्मा मोंटू दिल्ली से, श्रीमती नीतू शर्मा दिल्ली से, पंडित रविंद्र शास्त्री चंडीगढ़ से, मुकेश मुदगिल पिंजौर से, धर्म नागर दिल्ली से, बंटू भैया छोटा खाटू धाम से तथा महावीर अग्रवाल दिल्ली से अपने भजनों के द्वारा श्री खाटू श्याम जी का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर श्री श्याम जी की रसोई (भंडारा) 8:00 बजे से होगा।

LEAVE A REPLY