श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ की शोभायात्रा कल

0
1296
World Wisdom News

चण्डीगढ़

26 मार्च 2021

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ में शनिवार को सर्व सांझा सेवा मंडल की तरफ से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा निकाली जा रही है। यह शोभा यात्रा सैक्टर-29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर से शुरू हो कर 22, 21, 20, 30, 29, 28, 27, 19, 18, 17, 16, 15, 24, 23, 36, 37, 38, 39, 40 41, 42 से होते हुए सैक्टर 42 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर तक पहुंच कर समाप्त होगी। सर्व सांझा सेवा मंडल के प्रधान गुरदयाल सिंह ने शहरवासियों को इस श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा में शामिल के लिए आमंत्रित किया है।

LEAVE A REPLY