चण्डीगढ़

9 अक्टूबर 2017

दिव्या आज़ाद 

ग्राम पंचायत भवन, दड़वा, चंडीगढ़ में आगामी 13 से 15 अक्तूबर तक श्रीमद् भागवत के दशम् स्कंध गोपीगीत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिव्य अध्यात्म धाम, वृदांवन के संचालक एवं प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता एवं प्रखर राष्ट्र चिंतक डॉ. अनिरूद्ध महाराज कथा अमृतपान करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन एवं दिव्य श्री राधासखी मंडल, चण्डीगढ़ इकाई हैं। मिशन के संरक्षक नरेंद्र पांडे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि  दड़वा के सरपंच गुरप्रीत हैप्पी तथा मिशन के प्रभारी धीरेंद्र प्रताप दूबे कार्यक्रम संयोजक होंगे। कथा का समय सायं 4 से सात बजे तक रहेगा।

LEAVE A REPLY