चण्डीगढ़
8 अप्रैल 2023
दिव्या आज़ाद
महिला सुन्दर काण्ड सभा द्वारा श्री हनुमंत धाम मन्दिर, सैक्टर 40 में कराई जा रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा में कथा व्यास श्री हरि जी महाराज ने भगवान श्री राम के विवाह की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया।
श्री राम कथा के दौरान महाराज जी ने बताया कि मां सीता के पिता महाराज जनक ने यह प्रण लिया था कि भगवान शिव के धनुष पर जो भी प्रत्यंचा चढ़ा देगा उसी व्यक्ति के साथ वह अपनी पुत्री अर्थात माता सीता का विवाह कराएंगे। जनक जी ने इसी कार्य के लिए स्वयंवर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तमाम राजाओं, राजकुमारों व योद्धाओं ने धनुष नहीं उठा पाए। जबकि भगवान श्री राम द्वारा धनुष को बड़ी ही सरलता से उठाकर उस पर प्रत्यंचा चढ़ाई जिससे धनुष दो हिस्सों में बंट गया जिसे धनुष भंग भी कहा गया और इसी के साथ महाराज जनक के प्रण के अनुसार उनकी पुत्री सीता का भगवान राम से विवाह हुआ ओर विवाह गीत नी मैं नचाना राम दे नाल, अज मैनू नच लैन दे पर स्थानीय थानाध्यक्ष ईरम रिजवी भी खूब झूमीl इस अवसर पर भक्तों ने खूब झूम नाच कर राम विवाह के साथ हनुमान जन्मोत्सव भी बहुत धूमधाम से मनाया l आज कथा में विशेष अतिथि जस्टिस सोमनाथ अग्रवाल, पूर्व जज पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट, संजय टंडन, प्रभारी, हिमाचल प्रदेश बीजेपी, भूपिंदर कुमार ट्रस्टी समस्त कार्यकारणी श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट सेक्टर 51, चण्डीगढ़ के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l कथा उपरांत प्रसाद वितरित किया गया l