श्री सनातन धर्म मंदिर सभा, से. 28-डी की कार्यकारिणी का गठन, कृष्ण कुमार गोयल महासचिव व राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष नियुक्त

0
1489

चण्डीगढ़

16 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा ( रजि.), से. 28-डी, चण्डीगढ़ ( श्री खेड़ा शिव मंदिर ) की कार्यकारिणी का गठन सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देस राज बंसल ने चेयरमैन सतपाल गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जिसके तहत कृष्ण कुमार गोयल को महासचिव व राजेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अलावा राम सरूप अग्रवाल, राम रतन अग्रवाल, बाबूराम गुप्ता व अरविन्द अग्रवाल को पैटर्न तथा पवन अग्रवाल, हरीश गोयल, सतीश गोयल, जगदीश भाटिया व रमेश शुक्ला को उपाध्यक्ष एवं संजीव अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, मनोहर लाल गुप्ता, हरिंदर कुमार, कमलकांत व शिवपाल चौधरी को संयुक्त सचिव चुना गया है जबकि डॉ. सुशील गुप्ता, मुकेश गोयल व जगदीश गौतम कार्यकारिणी के सदस्य होंगे।     

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.