चण्डीगढ़ में पंजाबी को प्रशासनिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए 23 को मोर्चा लगाएंगे सिख संगठन

0
1321

चण्डीगढ़

21 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ में पंजाबी को प्रथम व प्रशासनिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए चण्डीगढ़ समूह गुरुद्वारा प्रबंधक संगठन 23 जनवरी को से. 17 स्थित प्लाजा में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। संगठन के महासचिव रघबीर सिंह रामपुर ने यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंजाबी को भी चण्डीगढ़ में इंग्लिश व हिंदी की भांति सरकारी कामकाज की भाषा घोषित करना सिख समुदाय की अरसे से लंबित मांग है व इसे जल्द लागू किया जाना चाहिए क्योंकि यहां बड़ी संख्या में सिखों की आबादी बसती है। इनकी सहूलियत के लिए पंजाबी में भी काम-काज होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगली पीढ़ी में पंजाबी के प्रचार प्रसार के लिए भी ऐसा करना जरुरी है नहीं तो आने वाले समय में पंजाबी भाषा में रचित श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पड़ने समझने वाले भी मिलने मुश्किल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस धरने-प्रदर्शन में सभी गुरुद्वारों के प्रबंधक व संगतें भाग लेंगी।

LEAVE A REPLY