चंडीगढ़
23 फरवरी 2018
कुलबीर सिंह
मोहाली प्रेस क्लब फेज-4 में शुक्रवार को गायिका हरप कौर ने अपना पहला सिंगल ट्रैक ‘जट्टी हीर वरगी मोहाली प्रैस क्लब में रिलीज किया। इस मौके विशेष तौर पर मौजूद प्रसिद्ध पंजाबी गायक सतविंदर बुग्गा,गुरकिरपाल सुरापूरी व बलवीर बोपाराये ने हरप कौर के ट्रैक की काफी तारीफ की और उसके पहले सिंगल ट्रैक के लिए मुबारकबाद भी दी। जल्द ही यह गीत अलग-अलग म्युजिक चैनलों का शिंगार बनेगा। यह गीत यू-ट्यूब पर भी देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY